Independence day 2023 : जहानाबाद में ABVP निकाली 1.1 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली. इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने शहर के स्पोर्ट्स कंपलेक्स से भव्य 1100 मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली. बाजार से होते गांधी मैदान में पहुंचकर ये यात्रा समाप्त हुई. इस दौरान सभी लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. हर तरफ वंदे मातरम और भारत माता के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा. बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं एवं स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल थे. पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. भारत माता की जय, वंदे मातरम वीर शहीद अमर रहे के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा, साथ ही झांकी की भी प्रस्तुति की गई. हाथ में तिरंगा हम हैं आजादी के जश्न में ऐतिहासिक पल को यादगार बना रहे थे. मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 76 वीं वर्षगांठ पर 1100 मीटर का तिरंगा यात्रा निकालकर देश के लिए शहीद हुए वीर योद्धाओं को याद किया है. यात्रा में स्थानीय लोग और छात्र-छात्राओं ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस तिरंगा यात्रा को देखने के लिए शहर के किनारे बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया.