Darbhanga news: अभय ने जेईई मेंस में शानदार प्रदर्शन, माता-पिता के साथ जिला का नाम किया रौशन - जेईई मेंस 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगाः 'इरादे नेक हों तो सपने साकार होते हैं, अगर सच्ची लगन हो तो रास्ते आसान होते हैं.' इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है दरभंगा के अभय ने. देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस में दरभंगा के लाल अभय राय ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 1002 (General) और ऑल इंडिया रैंक 165 (OBC) हासिल कर अपने माता-पिता के साथ साथ जिला का मान बढ़ाया है. वही अभय राय ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि जेईई मेंस में हमे कामयाबी मिली है. ऑल इंडिया रैंक 1002 (General) और ऑल इंडिया रैंक 165 (OBC) मिला है. वहीं उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई लिखाई माता पिता के देखरेख में घर पर ही हुई है, साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से भी थोड़ी बहुत मदद मुझे मिली है. उन्होंने कहा कि इस कामयाबी का श्रेय वे अपने माता-पिता के साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को देंगे. वहीं उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य आगे चलकर वैज्ञानिक बनने का है ताकि समाज के हितों में कुछ किया जा सके.