Bettiah News: जिले में दो अलग-अलग अगलगी में धू-धूकर जले पांच घर, लाखों का नुकसान - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
बेतियाः बिहार के बेतिया में आग लगने से 5 घर जलकर राख (Bettiah caught fire) हो गया. दो अलग-अलग अगलगी की घटना हुई है. इस आग लगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ हैं. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया. जब तक आग बुझ पाता तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. पहला मामला लौरिया थाना क्षेत्र के गोनौली गांव की है. तीन घर जलकर राख हो गया है. इस आगलगी में लाखों की सम्पति का नुकसान हुआ है. घर में रखें कपड़ा, बर्तन, अनाज, नगदी समेत सबकुछ जलकर खाक हो गया है. दूसरी घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा वार्ड नंबर सात और मझौलिया के रूलही गांव की हैं. जहां दो घर जलकर राख हुआ है. पीड़ित रामचंद्र शाह की पत्नी अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रही है. शिवनाथ यादव के घर में भी कुछ नहीं बचा हैं. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्क्त से आग पर काबू पाया.