Purnea News : पूर्णिया में आग 15 दुकान राख.. मखाना फोड़ी का चल रहा था काम - Purnea News
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सदर थाना क्षेत्र के खुस्कीबाग बाजार में गुरुवार को अचानक एक दुकान में आग लग गई. देखते-देखते आग की चपेट में 15 दुकाने आ गई. यहां मखाना फोड़ी का काम चल रहा था. अग्निशामक की टीम घटनास्थल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी में मखाना फोड़ी की 15 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. स्थानीय लोग बताते हैं कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी . इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. हालांकि इस अगलगी से जान माल का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. सबसे बड़ी बात यह है कि आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही अग्निशामक की टीम घटनास्थल पहुंच आग बुझाने में जुट गई. फायर ब्रिगेड की टीम को आने में देर होती तो आग की लपट में और कई भी दुकानें आ सकती थी.