कांग्रेस और वामपंथी सदस्यों का विरोध प्रदर्शन, बंद उद्योग को खोलने और नए बटाईदार कानून लागू करने की मांग - बिहार विधानसभा विरोध प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार बजट सत्र 2022 (Bihar Budget Session 2022) का आज 12वां दिन है. बिहार विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ कांग्रेस और भाकपा माले सदस्यों का लगातार विरोध प्रदर्शन (ML protest outside Assembly) देखने को मिला. कांग्रेस के सदस्यों ने सरकार पर बेरोजगारी को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और बिहार में बंद पड़े जूट मिल और अन्य उद्योगों को शुरू करने की मांग की. कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. सीपीआईएम के सदस्य ने दरभंगा में महादलित महिला के साथ हुए अत्याचार की घटना को लेकर सरकार से जवाब मांगा. वहीं, माले के सदस्यों ने नया बटाईदार कानून लागू करने की मांग की और गरीबों को हो रही परेशानी का मामला उठाया. आज आरजेडी के सदस्य कहीं विरोध प्रदर्शन करते नजर नहीं आए, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने लगातार सरकार को घेरने की कोशिश की है और आज भी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST