महिला दिवस स्पेशल: कमरे में मशरूम उगाने से लेकर 'नारी शक्ति सम्मान' तक का सफर, पढ़िए 'बिहार की मशरूम लेडी' की कहानी - etv bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेर: मशरूम लेडी ऑफ इंडिया (Mushroom Lady of India) के नाम से प्रसिद्ध बिहार के मुंगेर की रहने वाली बीना देवी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. 2013 में आर्थिक तंगी से उबरने के लिए 1 किलो बीज लेकर पलंग के नीचे मशरूम उगाने वाली बीना देवी अपने मेहनत के बल से मशरूम की खेती में आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुई हैं. इनसे प्रभावित होकर आसपास के लगभग 3000 से अधिक परिवार भी मशरूम की खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Womens Day 2022 With ETV Bharat) के मौके पर मशरूम लेडी (Mushroom Lady Bina Devi) ने आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST