Year Ender 2021: लालू की रिहाई, तेजप्रताप-जगदानंद की लड़ाई और तेजस्वी की शादी से RJD के लिए यादगार रहा साल - etv bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
चुनावी हैंगओवर के साथ शुरू हुआ साल 2021 लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल के लिए (Memorable Year for Lalu Family) मिलाजुला रहा. लालू यादव की रिहाई, तेज प्रताप यादव की नाराजगी और सहयोगी पार्टी कांग्रेस के साथ तनातनी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन साल के आखिरी में तेजस्वी ने एक ऐसा सरप्राइज दिया कि राष्ट्रीय जनता दल और उनके समर्थकों के लिए ये साल यादगार हो गया. देखें रिपोर्ट..