उपचुनाव में RJD की हार पर बोले तेजप्रताप- 'पार्टी को बर्बाद करने पर तुले हैं जगदानंद, सुनील, संजय और शिवानंद' - कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में जेडीयू की जीत
🎬 Watch Now: Feature Video
तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में आरजेडी (RJD) की हार के लिए विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, विधान पार्षद सुनील सिंह और संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इनके जैसे लोगों के कारण ही दोनों सीटों पर पार्टी की हार हुई है. इन पर आरजेडी को हराने और बर्बाद करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि आज हमारे छोटे भाई तेजस्वी को कितना दर्द हो रहा होगा, मैं जानता हूं. उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा से कांग्रेस को साथ लेकर चलती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया. जिसका परिणाम हमें भुगतान पड़ा है.