गया में मिले तसर रेशम और लाह के कीट, खुले रोजगार के नए विकल्प - गया में तसर रेशम कीट
🎬 Watch Now: Feature Video
गया (Gaya) में कई स्थानों पर तसर रेशम कीट (Tasar Silk Moth) और लाह (Lacquer Pests) की मौजूदगी देखने को मिल रही है. यह जिले के लिए शुभ संकेत है, क्योंकि रेशम कीट से सिल्क के कपड़े और लाह से चूड़ियां बनती हैं. जिले में इन कीटों को मिलने से रोजगार का नया विकल्प तैयार हो रहा है. देखें रिपोर्ट..