गया के टिकारी और गुरारू प्रखंड में मतदान जारी, महिलाएं पहले कर रही हैं मतदान - Voting in Guraru Block
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. गया के टिकारी और गुरारू प्रखंडो के 34 पंचायतों में वोटिंग हो रही है. वहीं, कई बूथों पर ईवीएम मशीन में आयी खराबी से मतदान बाधित रहा. हालांकि इस बार आस्था के महापर्व जिउतिया को देखते हुए टिकारी प्रखण्ड के डिहुरा पंचायत में पुरुष पहले महिला मतदाताओं को वोट करवा रहे हैं. जिससे व्रती महिलाओं को कोई दिक्कत न हो.