Success Love Story: परदेस में जब Russian लड़की को दिल दे बैठा Bihar का लड़का, दिलचस्प है ये लव स्टोरी - Valentine Day
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत और रूस के संबंध की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जाती रही है. दोनों देशों के बीच सामरिक मित्रता की मिसाल दी जाती है. दोनों देशों के नागरिक भी इस बात को शिद्दत से महसूस करते हैं और कई बार तो बात शादी तक पहुंच जाती है. पटना में ऐसा ही एक दंपत्ति है, जहां रूसी दुल्हन ने बिहार के युवक से शादी की और भारतीय संस्कृति को अपना लिया है.