Video: संघर्षों भरा रहा पद्मश्री दुलारी देवी का जीवन, मिथिला पेंटिंग से मिली पहचान - ईटीवी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्लीः यदि हौसला बुलंद हो और कुछ करने का जज्बा हो, तो कामयाबी जरूर मिलती है. यह लाइन बिहार की दुलारी देवी, जिन्हें हाल ही में मिथिला पेंटिंग (Mithila painting) के लिए पद्मश्री अवार्ड (padma shri awardee) से सम्मानित किया गया है, पर सटीक बैठती है. दुलारी देवी (padma shri awardee Dulari Devi) का जीवन संघर्षों से भरा हुआ है. बीते सप्ताह उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया. पद्मश्री अवार्ड पाने को लेकर ईटीवी भारत ने दुलारी देवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है. 14 नवंबर से शुरू हो रहे ट्रेड फेयर में पर्यटक बिहार के पवेलियन में दुलारी देवी की मिथिला पेंटिंग का लाइव डेमो देख सकेंगे.