बोले JDU सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी- राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिए जाएंगे बड़े फैसले - MP Chandeshwar Prasad Chandravanshi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12896765-783-12896765-1630082943355.jpg)
पटना: जदयू (JDU) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक (Meeting of National Council) 28-29 अगस्त को पटना में होने जा रही है. इस बैठक को लेकर पार्टी कार्यालय में गहमागहमी शुरू हो गयी है. जहानाबाद से जदयू के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (MP Chandeshwar Prasad Chandravanshi) ने खास बातचीत में कहा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी हित में बड़े फैसले लिए जाएंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो फैसले लिए गए थे, उसे भी राष्ट्रीय परिषद में पेश किया जाएगा.