एक ऐसी पाठशाला जहां उम्र और धर्म का बंधन नहीं, नि:शुल्क दी जाती है कर्मकांड की शिक्षा - pinddan in gaya
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार की धार्मिक नगरी गयाजी में एक ऐसी पाठशाला है जहां निशुल्क कर्मकांड की शिक्षा पिछले 45 वर्षों से दी जा रही है. इस पाठशाला में ना उम्र का भेदभाव है और ना ही धर्म की अड़चनें. यहां किसी भी धर्म के, किसी भी उम्र के लोग आकर कर्मकांड और वेद का ज्ञान ले सकते हैं. देखें रिपोर्ट..