बिहार में 99% लोगों के घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल, 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा लक्ष्य - नल जल योजना
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (PHED Minister Rampreet Paswan) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि राज्य में लगभग 99% घरों में नल जल योजना (Nal Jal Scheme) से शुद्ध पानी पहुंचा दिया गया है. सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत जितने भी शेष बचे हुए वार्ड और कस्बा हैं, उसके लिए अधिकारी को आदेश दिया गया है. 31 अक्टूबर तक हर हाल में उस इलाके में नल जल का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि कहीं-कहीं बोरिंग और वाटर लेयर को लेकर थोड़ी प्रॉब्लम आई थी. इसके अलावे कहीं-कहीं मामला कोर्ट में चला गया था, जिस कारण से कुछ वार्डों में पानी नहीं मिल पाया है. विभाग 31 अक्टूबर तक उन वार्डों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम करेगा.