BJP सांसद छेदी पासवान का विस्फोटक बयान- मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश कुमार - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के सासाराम से बीजेपी सांसद छेदी पासवान (BJP MP Chhedi Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने और कुर्सी पर बने रहने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. हम लोग बड़ी पार्टी हैं, इसलिए ढाई साल बाद नीतीश कुमार की जगह बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना चाहिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों की अनदेखी हो रही है. बीजेपी नेता ने कहा, 'वास्तव में ये बात सही है कि बहुत बार्गेन करता है ये आदमी. मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकता है. ढाई साल भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री रहना चाहिए और ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है. इसमें कोई दो राय नहीं कि सरकार में भारतीय जनता पार्टी इग्नोर हो रही है.'