एवरेस्ट फतह करना चाहती है 29 राज्यों में साइकिल से घूम चुकी बिहार की ये बेटी, बोली- सरकार करे मदद तो.. - message of Beti Bachao Beti Padhao
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के छपरा की बेटी सविता महतो (Savita Mahto of Chapra) ने 173 दिनों में 29 राज्यों का साइकिल से भ्रमण कर एक कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया है. अब सविता का एकमात्र सपना माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर चढ़कर देश का तिरंगा लहराना है, जिसके लिए उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की आस लगा रखी है. देखें रिपोर्ट..