Chhath Puja Geet: कांच ही बांस के बहंगिया.. नीतू कुमारी नूतन की मीठी आवाज में सुनिए छठी मईया के गीत - चैती छठ कब है
🎬 Watch Now: Feature Video
सूर्य देवता की उपासना और छठ का महापर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. 5 अप्रैल से नहाय खाय के साथ इस चैती छठ पर्व की शुरुआत हो गई है. आज यानी 6 अप्रैल को खरना है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के हर घर में छठ के गीत (chhath geet on etv bharat) गूंजने लगे हैं. भक्ति गीतों से लोग भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगाने लगे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत पर सुनिए कांच ही बांस के बहंगिया से लेकर छठ के प्रसिद्ध गीत.. लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नूतन (folk singer Nitu Kumari nootan) ने अपनी सुरीली आवाज से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST