बेतिया में नशा मुक्ति दिवस पर मैराथन का आयोजन, DM बोले- 'नशा मुक्त समाज बनाने का लें संकल्प' - Drug Addiction Day
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 23, 2023, 12:43 PM IST
बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग और जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरुकता मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन को जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण दिनेश कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर सभी को रवाना किया. मैराथन महाराज स्टेडियम से शुरू होकर पावर हाउस, सागर पोखर, सर्किट हाउस, मुहर्रम चौक, समाहरणालय चौक, चेक पोस्ट होते हुए वापस महाराज स्टेडियम में समाप्त हुई. इस दौरान मैराथन दौड़ में सफल प्रतिभागियों के बीच मेडल कप और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर मौजूद युवाओं में काफी उत्साह दिखा और उन्होंने यह संदेश दिया की नशा करना कितनी बुरी बात है. लोग किसी तरह का भी नशा न करें और नशा मुक्त समाज और बिहार हो, किसी भी प्रकार का नशा करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. बता दें की इस मैराथन को लेकर दो एंबुलेंस जीवन रक्षक सेवा, डॉक्टरों की टीम विभिन्न चौक चौराहा पर तैनात थी. इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल व दंडाधिकारी को भी निगरानी के लिए तैनात किया गया था. जिलाधिकारी ने बताया कि जागरूकता नशा मुक्ति को लेकर आज इस महीने में मैराथन का आयोजन किया गया है जो कि शराबबंदी के फायदे व शराब से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों को जागरुक भी करेगा.
पढ़ें-शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, लाश को फंदे से लटकाकर हुआ फरार