ETV Bharat / state

क्या हुआ तेरा वादा..? पीएम मोदी के आगमन से पहले तेजस्वी यादव ने दागे 15 सवाल - TEJASHWI YADAV

पीएम मोदी का बिहार दौरा से पहले तेजस्वी यादव ने 15 सवाल उठाए हैं, जिसका जवाब उन्होंने पीएम से मांगा है.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 9:59 AM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा पर आ रहे हैं. सोमवार को भागलपुर में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और बिहार वासियों को बड़ी सौगात देंगे. इसी बीच विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव पीएम मोदी से सवाल पूछे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कुल 15 सवालों का जवाब मांगा है.

प्रतिनिधि के तौर पर पूछे सवाल: तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज बिहार में हैं. प्रदेश में 20 वर्षों से उनकी NDA सरकार और केंद्र में 11 वर्षों से है. बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं बल्कि कुछ सवाल पूछना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने कुल 15 सवाल पीएम मोदी के सामने रखा है.

तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
  • प्रधानमंत्री जी कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे, लेकिन अब 2025 आ गया किसानों की आय दुगुनी करना तो दूर कमरतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी के कारण उनकी आय कम ज़रूर हो गयी है, इसका दोषी कौन?
  • बिहार के किसानों की समस्याएं, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग है. बिहार में खेतिहर मजदूर और बटाईदार अधिक हैं. उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या विशेष किया?
  • बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है?
  • बिहार में साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है?
  • प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम बिहार में क्यों है?
  • केंद्र की पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया?
  • प्रदेश में NDA के 20 वर्षों के शासन के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी में बिहार अव्वल क्यों है?
  • बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज का क्या हुआ?
  • 2014 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरू करवा उसकी चीनी से चाय पीने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएं कि मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पियेंगे?
  • प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुजफ्फरपुर की बंद पड़ी चीनी मिलों को कब शुरू करायेंगे?
  • प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो कटिहार में जूट मिल कब शुरू करेंगे?
  • प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो बेरोजगारों को रेलवे और आर्मी में नौकरियां कब देना शुरू करेंगे?
  • प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो महागठबंधन की बिहार सरकार से पारित 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे?
  • प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रहे?

चुनावी वर्ष को लेकर PM पर तंज: तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि सर्वविदित है कि चुनावी वर्ष में आगामी कुछ महीनों तक आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी.

इस वर्ष उन्हें गंगा मैया, छठी मैया, जानकी मैया, माता सीता, ब्रह्म बाबा, महादेव, सूर्य देव, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लिट्ठी-चोखा, ठेकुआ, मखाना, आम, लिची, सिल्क उद्योग, कथित विशेष पैकेज इत्यादि सब की जुबानी याद आएगी. ऐसी याद की भाव-विभोर भी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'आरक्षण चोर है बीजेपी-एनडीए की सरकार', PM मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी का बड़ा हमला

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरा पर आ रहे हैं. सोमवार को भागलपुर में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और बिहार वासियों को बड़ी सौगात देंगे. इसी बीच विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव पीएम मोदी से सवाल पूछे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कुल 15 सवालों का जवाब मांगा है.

प्रतिनिधि के तौर पर पूछे सवाल: तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज बिहार में हैं. प्रदेश में 20 वर्षों से उनकी NDA सरकार और केंद्र में 11 वर्षों से है. बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं बल्कि कुछ सवाल पूछना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने कुल 15 सवाल पीएम मोदी के सामने रखा है.

तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
  • प्रधानमंत्री जी कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे, लेकिन अब 2025 आ गया किसानों की आय दुगुनी करना तो दूर कमरतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी के कारण उनकी आय कम ज़रूर हो गयी है, इसका दोषी कौन?
  • बिहार के किसानों की समस्याएं, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग है. बिहार में खेतिहर मजदूर और बटाईदार अधिक हैं. उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या विशेष किया?
  • बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है?
  • बिहार में साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है?
  • प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम बिहार में क्यों है?
  • केंद्र की पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया?
  • प्रदेश में NDA के 20 वर्षों के शासन के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी में बिहार अव्वल क्यों है?
  • बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज का क्या हुआ?
  • 2014 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरू करवा उसकी चीनी से चाय पीने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएं कि मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पियेंगे?
  • प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुजफ्फरपुर की बंद पड़ी चीनी मिलों को कब शुरू करायेंगे?
  • प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो कटिहार में जूट मिल कब शुरू करेंगे?
  • प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो बेरोजगारों को रेलवे और आर्मी में नौकरियां कब देना शुरू करेंगे?
  • प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो महागठबंधन की बिहार सरकार से पारित 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे?
  • प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रहे?

चुनावी वर्ष को लेकर PM पर तंज: तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि सर्वविदित है कि चुनावी वर्ष में आगामी कुछ महीनों तक आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी.

इस वर्ष उन्हें गंगा मैया, छठी मैया, जानकी मैया, माता सीता, ब्रह्म बाबा, महादेव, सूर्य देव, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लिट्ठी-चोखा, ठेकुआ, मखाना, आम, लिची, सिल्क उद्योग, कथित विशेष पैकेज इत्यादि सब की जुबानी याद आएगी. ऐसी याद की भाव-विभोर भी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'आरक्षण चोर है बीजेपी-एनडीए की सरकार', PM मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी का बड़ा हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.