Samrat Choudhary को उनकी डिग्री पर जेडीयू ने घेरा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले ये मेरे खिलाफ साजिश है - मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार की राजनीति 360 डिग्री घूम रही है. हर बार जेडीयू पर निशाना साधने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने डी लिट् की डिग्री पर घेर लिया है. नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी ने चुनाव के दौरान एफिडेविट में जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से डी लिट् की डिग्री लेने की जानकारी दी है, असल में वो फर्जी यूनिवर्सिटी है. डिग्री को लेकर उन्होंने उसकी प्रमाणिकता पर सवाल दागे हैं. जेडीयू ने अब 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जाहिर सवाल बड़े हैं. लिहाजा सम्राट चौधरी ने बिना देर किए नीरज के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि ये सब साजिश है.. जिन दस्तावेंजों को दिखाकर जेडीयू ने जवाब अल्टीमेटम दिया है उसको सम्राट चौधरी के सामने साबित करने की चुनौती है. देखना है कि डिग्री वाली ये सियासत अभी कितने मोड लेती है. आने वाले दिनों में ये मुद्दा और गरमाने वाला है.