'नदियों के ससुराल' से अब विलुप्त हो रही है जलधारा, लोग पलायन को मजबूर - खगड़िया
🎬 Watch Now: Feature Video
खगड़ियाः एक तरफ पर्यावरण संरक्षण की बात हो रही है तो इस मुद्दे पर खासा जोर भी दिया जा रहा है. लेकिन बिहार में नदियां लगातार अपना अस्तित्व खो रही हैं. इस भीषण गर्मी में सूखे की मार झेल रहे खगड़िया जहां तकरीबन सात से आठ नदियां बहती थी. अब वहां पोखर तालाब और नदियां सूख चूके हैं.