रोहतास में युवा अब मुर्गी पालन कर कमा रहे हैं लाखों
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतासः यूं तो रोहतास जिला को धान का कटोरा कहा जाता है और यहां के किसान धान की पारंपरिक खेती पर ही निर्भर हैं. लेकिन इससे अलग हटकर जिले के एक किसान आधुनिक तकनीक अपनाकर मछली पालन, बटेर पालन और कड़कनाथ मुर्गा का पालन कर लाखों की आमदनी कर रहें है. प्रेमचंद नाम के ये किसान सिर्फ राज्य ही नहीं, राज्य से बाहर के किसानों के लिए मिसाल बने हुए हैं. इतना ही नहीं इन्हें किसानों को सम्मानित करने वाली संस्थाओं ने पुरस्कृत भी किया है.