मिलिए बिहार के कुंदन से, कलर ब्लाइंडनेस के बावजूद भर रहे हैं रंग - kundan kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
बचपन से ही कुंदन को कलर ब्लाइंडनेस है, बावजूद इसके आज वो यूथ मोटिवेटर बन चुके हैं. अपने कलर ब्लाइंडनेस को दरकिनार कर कुंदन मूर्ति और चित्र में रंग भरने में पारंगत हो चुके हैं. उनकी हर कलाकृति एक सामाजिक संदेश देती है. इसके लिए उनको कई सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.