चित्रकार अनिल कुमार ने 450 मीटर की पेंटिंग में अंग की धरोहर को दर्शाया, बिना ब्रश से बनाई पेंटिंग - भागलपुर का पेंटर अनिल कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुर के पेंटर अनिल कुमार ने 450 मीटर की पेंटिंग में अंगप्रदेश को दर्शाया है. इस पेंटिंग को दिल्ली के राष्ट्रीय मेले में लगाया गया था, जिसके लिए अनिल कुमार को काफी सराहना मिली थी. लेकिन अपने ही प्रदेश में पेंटर अनिल कुमार को सम्मान नहीं मिला, जिससे वो काफी निराश हैं. लगन और मेहनत से पेंटिंग बनाने के बावजूद भी उपेक्षित होने के कारण अनिल अब अपने किसी भी बच्चे को कला के क्षेत्र में नहीं भेजना चाहते हैं. देखिए विशेष रिपोर्ट.