पटना में कॉलेज की छात्राएं सिखेंगी रंगमंच की बारीकियां - theater
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2669189-162-17c3143c-d14d-4e78-86e8-cb1a1b057f26.jpg)
एक बेहतर इंसान और मां बनने के लिए जीवन में कला का होना जरूरी है. कला ना हमें केवल मनोरंजन कराती है बल्कि एक बेहतर इंसान बनाए रखने में मदद करती है. हिंदी रंगमंच में बिहार का यह पहला ऐसा कॉलेज होगा जहां छात्राओं को रंगमंच की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा. कॉलेज में रंगमंच की विधिवत पढ़ाई भी होगी.