आमजनों की पहुंच से दूर हुआ आम, महंगाई के कारण कम हुए खरीदार - दूधिया मालदह आम
🎬 Watch Now: Feature Video
गर्मियों के सीजन में मिलने वाला आम हर वर्ग और उम्र के लोगों को खूब भाता है. तभी तो इसे 'फलों का राजा' कहा जाता है. लेकिन, इस साल आम, आमलोगों की थाली से गायब नजर आ रहा है. दरअसल, पैदावार अच्छी नहीं होने के कारण आम की कीमत काफी ज्यादा है. नतीजतन लोग चाह कर भी खरीद नहीं पा रहे हैं.