बिहार में मुर्गों की लूट.. देखें चिकन के लिए कैसे मची है मारामारी - बेगूसराय में मुर्गों की लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के बेगूसराय जिले के धर्मपुर चौक के पास मुर्गे से भरी एक पिकअप वैन के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी नेशनल हाईवे-28 के किनारे पलट गयी. गाड़ी पलटने के बाद ड्राइवर और खलासी वहां से भाग गए. इधर, गाडी के पलटने के बाद स्थानीय लोग वहां जुट गये. उन्होंने देखा कि गाड़ी में कोई आदमी नहीं है और पूरी गाड़ी मुर्गे से भरी पड़ी है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने खाली गाड़ी में शोर कर रहे मुर्गों को देख उन्हें बाहर निकालना शुरू किया. लोगों में गाड़ी से मुर्गा निकाल कर अपने घर ले जाने की होड़ मच गयी. कुछ मिनटों में ही पूरा पिकअप वैन खाली हो गया. थोड़ी देर बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली. तेघडा थाने की पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे खाली पिकअप वैन पलटी हुई हालत में मिली. पुलिस पिकअप वैन को ही जब्त कर थाने ले गयी.