जापानी कंपनी बिहार में ऑर्गेनिक तरीके से कर रही है खरबूजा की खेती, युवा भी ले रहे ट्रेनिंग - organic farming of melon in gaya
🎬 Watch Now: Feature Video
गयाः हमारे देश में आज भी ज्यादातर क्षेत्रो में पारंपरिक तरीके से खेती की जाती है. उसमें यूरिया और केमिकल का प्रयोग किया जाता है. लेकिन बोधगया के बकरौर पंचायत के बतसपुर गांव में जापान की निक्को संस्था जैविक खेती कर रही है. जापान की इस संस्था ने इस गांव में 25 लाख के लागत से पॉली हाउस बनाया है. जहां खरबूजा और टमाटर का खेती होती है.