जनता कर्फ्यू का दरभंगा में दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, अलर्ट पर DMCH - डीएमसीएच
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशवासियों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की थी. उसका व्यापक असर दरभंगा में अहले सुबह से ही देखने को मिला. दरभंगा टावर के सभी बाजार, दुकान पूरी तरह बंद रहे. जनता कर्फ़्यू के मद्देनजर डीएमसीएच को अलर्ट मोड पर रखा गया और आपातकालीन विभाग में सीनियर डॉक्टर से लेकर सभी कर्मियों की तैनाती की गई ताकि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. स्थानीय लोगों ने इसे पीएम मोदी की अच्छी पहल बताया. वही आपातकालीन विभाग में डूयटी पर तैनात डॉक्टर ने कहा की अस्पताल प्रशासन ने डीएमसीएच को अलर्ट रखा है. यहां सभी तरह की व्यवस्था की गई है. कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए यहां पर स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है. इसके बाद संदिग्ध मरीज को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा, इसकी पूरी व्यवस्था यहां की गई है.