पटना एनआईटी घाट पर बंद हुआ नौका विहार, गंगा डेंजर जोन के पार - पटना में गंगा का मौजूदा जलस्तर
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बीते 24 घंटे में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में काफी तेजी से वृद्धि हुई है. जलस्तर जो पहले वार्निंग लेवल को पार किए हुए था, वह सीधे डेंजर लेवल (Danger Level) को पार कर गया है. पटना में गंगा डेंजर लेवल से 26 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. ऐसे में पटना के एनआईटी घाट (NIT Ghaat) पर पर्यटन विभाग द्वारा होने वाली नौका के परिचालन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है. जलस्तर में वृद्धि के कारण पटना में गंगा नदी में जल प्रवाह काफी तेज है. इस वजह से एहतियात के तौर पर नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.