भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा का 'ए राजा' रिलीज, ETV BHARAT से बोले- बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं - बिहार लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुरी अभिनेता-गायक राकेश मिश्रा के नये गाना 'ए राजा' आज रिलीज हो गया है. इस अवसर पर राकेश मिश्रा ने ETV BHARAT से EXCLUSIVE बात की. राकेश मिश्रा ने बताया कि यह गाना एसआरके म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह गाना अब तक के भोजपुरी में बने सबसे मंहगे गानों में शामिल है. राकेश मिश्रा का दावा है कि इस गाने को साफ-सुथरे तरीके से बनाया गया है, जिससे सभी लोगों का इससे मनोरंजन हो सकें. उनका दावा है कि इस गाने को अश्लीलता और फूहड़पन से काफी दूर रखा गया है, जिससे यह भोजपुरी की सोंधी माटी की महक दर्शकों के बीच बिखेर सके. बता दें कि 'ए राजा' के निर्देशक रवि पंडित हैं और निर्मात्री शर्मीला रौशन सिंह हैं, जबकि संगीत छोटू रावत और गीत चन्दन यदुवंशी का है. देखें वीडियो..