सड़क बनने के 4 दिन बाद ही खुली विकास की पोल, प्रशासन पर उठे सवाल - प्रशासन पर उठे सवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में विकास को सड़क से जोड़कर देखा जाता रहा है. अक्सर सीएम नीतीश कुमार सड़क को अपने शासन की सबसे बड़ी कामयाबी बताते हैं. लेकिन बांका के भलुआ दमनी गांव की सड़कें कुछ और ही बयां कर रही है. यहां पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत हसिया मोड़ से भलुआ दमगी गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क बनाई गई. जिसको बनाने में करीब 3 लाख की लागत आयी. लेकिन यह सड़क एक साल के अंदर ही उखड़ने लगी. जो प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़े कर रही है.