सर्वोदय आश्रम में कभी होता था करोड़ों का कारोबार, आज खंडहर में तब्दील हैं यादें - खंडहर में तब्दील गांधी का सर्वोदय आश्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णियाः किसी जमाने में गांधी की संस्थाओं में सर्वोपरि रहा रानीपतरा सर्वोदय आश्रम इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रहा है. 1934 के प्रलयकारी भूकंप के दौरान बापू ने यहीं से भूकंप पीड़ितों के लिए लोगों से दान की अपील की थी. विनोवा भावे ने तो यहां रहकर भूदान और ग्रामदान परंपरा की शुरुआत की थी. लेकिन आज ये अनमोल धरोहर खंडर में तबदील हो चुकी है.