लोगों को सुरक्षा देने वाले सिपाही खुद हैं भगवान भरोसे, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान - गया
🎬 Watch Now: Feature Video
गयाः 54 गांवो व शहर के कुछ हिस्सों को सुरक्षा देनेवाले मगध मेडिकल थाना के सिपाही खुद भगवान भरोसे हैं. ना रहने का लिए बैरक है ना ही शौचालय. कहां तो सरकार थानों को हाईटेक बनाने की योजना बना रही है. लेकिन यहां का मेडिकल थाना बदहाल स्थिति में है.