60 कि जगह महज 16 डॉक्टरों पर चलता है ये अस्पताल - bad condition
🎬 Watch Now: Feature Video
कैमूरः जिला मुख्यालय भभुआ स्तिथ सदर अस्पताल सरकार के सभी दावे के पोल खोलता हुआ नजर आ रहा है. 60 कि जगह महज 16 डॉक्टर ही भभुआ के सदर अस्पताल को चलाते हैं. डॉक्टरों की कमी की वजह से मरीजों को 5 घंटे तक का इंतज़ार करना पड़ता है.