बिगड़ा घर का बजट: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी 'आग' ने अब थाली से गायब की सब्जी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में त्योहारों का सीजन चल रहा है. नवरात्रि पर्व बीतने के साथ चंद दिनों में दिवाली और छठ का त्योहार भी आने वाला है. ऐसे में पूजा पाठ और घर के सामान खरीदने में लोगों का काफी खर्च होता है और फेस्टिव सीजन में खर्च करने के लिए लोग पहले से ही सेविंग करना शुरू कर देते हैं. लेकिन इस बार हालात कुछ अलग है. लोगों की बचत नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह है महंगाई. पेट्रोल और डीजल के बाद आसमान छूती सब्जी की कीमतों ने लोगों की परेशानी को और अधिक बढ़ा दिया है. सब्जी मंडी में लोग सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं और लोगों की जेब खाली हो जा रही है मगर सब्जी का थैला नहीं भर पा रहा है.