मिसाल: मां के मृत्यु भोज के बदले गांव में स्कूल बनाने के लिए दान किए 10 लाख रुपये - स्कूल निर्माण में योगदान
🎬 Watch Now: Feature Video
बेगूसराय के राजकिशोर रंजन ने अपनी मां की मौत के बाद मृत्यु भोज देने की बजाए 10 लाख रुपये स्कूल निर्माण में देने का फैसला किया है. राजकिशोर ने यह अनुदान उसी स्कूल को दिया है, जहां उन्होंने बचपन में शिक्षा ली थी. श्राद्ध भोज के बजाए स्कूल निर्माण के लिए 10 लाख दान करने के फैसले को गांव वाले ऐतिहासिक निर्णय करार दे रहे हैं.
पेश है खास रिपोर्ट: