बिहार में तालाब घोटाला: सालों से मछुआरे दे रहे राजस्व, नहीं मिला कब्जा
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में हजारों की संख्या में तालाबों की बंदोबस्ती की जाती है. मछुआरों से तालाब बंदोबस्ती के नाम पर राजस्व भी वसूला जाता है. बड़ी संख्या में तालाब ऐसे हैं जिनकी बंदोबस्ती तो होती है, राजस्व भी लिया जाता है. लेकिन, मछुआरों का उसपर कोई अधिकार नहीं होता है. यानी सारा काम कागजों पर ही किया जाता है. देखें पूरी रिपोर्ट: