पटना में भारत बंद का असर, अशोक राजपथ पर यातायात बाधित कर प्रदर्शन - bharat bandh effect in patna
🎬 Watch Now: Feature Video
तीन कृषि कानून (Three Farm Laws) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है. बिहार की राजधानी पटना (Bharat Bandh Effect In Patna) के मारूफगंज स्थित अशोक राजपथ पर भी भारत बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. जहां विभिन्न दल के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए देखे जा रहे हैं. जहां यातायात भी बाधित किया जा रहा है.