Patna Heat Wave: चिलचिलाती धूप में मनरेगा कर्मियों को करवाया जा रहा है काम, लू के चपेट में आने का आशंका

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

पटना: बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. हीटवेव के कारण लोगों को लू लगने की शिकायत भी बढ़ने लगी है. जिलाधिकारी ने सभी कामगार मजदूरों और खासकर मनरेगा मजदूरों को काम करने की अवधि को निर्धारित कर दिया गया है. सुबह और शाम काम करने के लिए कहा गया है. दोपहर में काम करने पर पाबंदी लगा दी गई है. बावजूद मसौढ़ी में जिलाधिकारी का आदेश बेअसर दिख रहा है. लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने कई गाइडलाइन जारी किया गया है.  एक तरफ जहां स्कूलों में पठन-पाठन के अवधि में बदलाव किया है वहीं काम करने वाले मनरेगा मजदूरों का भी समय सुबह और शाम कर दिया गया है. दोपहर में काम करने पर रोक लगा दिया गया है. बावजूद पटना ग्रामीण इलाकों में खासकर मसौढ़ी में चिलचिलाती धूप में गर्म हवाओं के बीच मनरेगाकर्मी काम कर रहे हैं. दरअसल मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लखनौर बेदौली पंचायत में आहर पईन की खुदाई चल रही है. ईटीवी भारत की टीम जब 1:30 बजे पहुंची. मनरेगा मजदूरों तो ने कहा कि आदेश है कि जल्दी काम करवाना है. ऐसे में सुबह 10:00 बजे आते हैं और शाम को 4:00 बजे जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.