मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके निवास स्थान औराई पर द्वितीय वर्ष श्रद्धांजलि सभा का किया गया. आयोजन में कई समाजसेवी लोग सम्मिलित हुए. औराई प्रखंड में विधायक पद 6 टर्म विधायक पद स्थापित रहे. समाज सेवा की भावना से गांव समाज का मदद किए. विकास का कई काम किए औराई चौक पर राम मनोहर लोहिया पार्क का निर्माण करवाए और कई विकास का काम किए श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में औराई प्रखंड के कई पंचायत से आए समाजसेवी लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए .काफी भव्य तरीका से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. काफी संख्या में लोग आए और उनके जीवन पर प्रकाश डालें लोकप्रिय नेता के बारे में लोग अपना अपना विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का आयोजन काफी शांतिपूर्वक सफल रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST