Patna News: मसौढ़ी ब्लॉक सड़क में आंधी-पानी से गिरा पेड़, आने-जाने में हो रही परेशानी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

पटना : मसौढ़ी नगर मुख्यालय में प्रशासनिक उदासीनता के कारण वाहन मालिक के अलावा आमजन भी परेशान हैं. दरअसल तेज आए आंधी पानी के कारण पटना से एनएच-83 के सड़क के किनारे एक जामुन का पेड़ टूटकर सड़क किनारे गिर गया है.  24 घंटे बीत जाने के अभी तक प्रशासनिक अमला इसकी सुधि तक ही नहीं ले रही है. इस मामले में एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि नगर प्रशासक को सूचना दी गई है. उसे जल्द हटाया लिया जायेगा. दरअसल बीते शनिवार को देर रात आई तेज आंधी पानी में कई जगहों पर सड़क के किनारे पेड़ गिर जाने की वजह से बड़े वाहनों के यातायात प्रभावित हो रहा है. पिछले 24 घंटे हो जाने के बाद भी प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है पेड़ को अभी तक हटाया नहीं गया.  प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क किनारे ही गिरा हुआ है जिससे बड़े वाहनों को आवागमन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छोटे वाहन किसी तरह से निकल जा रहे हैं, लेकिन बड़े वाहनों को निकलने में बहुत परेशानी हो रही है.

 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.