chapra news: किसानों की आंखों के सामने धू-धूकर जल गई हजारों एकड़ की तैयार फसल - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
किसानों के लिए उनका फसल सब कुछ होता है. कई महीनों की मेहनत के बाद फसल तैयार होती है. सोमवार को बिहार और यूपी की सीमा क्षेत्र में मांझी थाना क्षेत्र के ड्यूमाइगढ़ से डुमरी के बीच हुए बड़े अग्निकाण्ड में लगभग एक हजार एकड़ में लगी गेहूं और अरहर की फसल जलकर खाक हो गई. वहीं दूसरी तरफ बालू की रेत पर सैकड़ों एकड़ में लगी परवल और ककड़ी, खीरा,तरबूज की फसल झुलस कर बर्बाद हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को हुए अग्निकांड में लगभग पांच करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने मांझी पुलिस, सीओ और जिला प्रशासन को दी. सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन ने तत्काल वहां अग्निशमन वाहन भेजा, लेकिन नदी में पानी रहने के कारण दमकल गाड़ी नदी के किनारे ही खड़ी रह गयी. हालांकि अगलगी के दौरान सैकड़ों किसान दियारे में बोरिंग चलाकर और लाठी डंडे से आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.