Patna News : स्वास्थ्य विभाग में घोटाला को लेकर नुक्कड़ नाटक, पुलिस ने रुकवाया - बीएमएसआईसीएल पर भ्रष्टाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : बिहार राज्य चिकित्सा सेवा एवं बीएमएसआईसीएल पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. आरटीआई संघ के तत्वावधान नें शहर के चार प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन किया गया. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने नाटक और भाषण कार्यक्रम को बंद करा दिया. आरटीआई एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद यादव ने कहा कि आम लोगों की गाढ़ी कमाई के पैसों का दुरुपयोग बीते 10 वर्षों से बिहार स्वास्थ्य विभाग के अधीन बीएमएसआईसीएल में हो रहा है. हम सरकार को बताना चाहते हैं कि वह अपनी नींद से जागे और देखे की किस प्रकार स्वास्थ्य विभाग में घोटाला किया जा रहा है. टेंडर में ट्रांसपेरेंसी नहीं रहा है बीएमएसआईसीएल में मौजूद पदाधिकारियों ने तमाम नियमों को ताक पर रखते हुए करोड़ों रुपयों की लूट की है. सरकार इन मामलों की जांच कराएं, अधिकारियों ने टेंडर घोटाला किया है, लॉन्ड्री घोटाला किया है, एंबुलेंस खरीद घोटाला किया है इनकी जांच कराएं.