JDU के लीगल नोटिस पर बोले सम्राट चौधरी- 'नीतीश कुमार अगर नोटिस भेजते तो मैं जवाब देता' - Politics on mutton rice feast
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18539076-thumbnail-16x9-jjjj11.jpg)
पटना: भाजपा और जदयू के बीच राजनीतिक लड़ाई अब कानूनी लड़ाई बनते जा रही है. मुंगेर के सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के लिए मुंगेर के पुल मैदान में मटन-चावल भोज का आयोजन किया था. मटन चावल भोज को लेकर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि भोज के दौरान शराब भी परोसे गए थे. सम्राट चौधरी के आरोपों से जदयू नेता तिलमिला गए पार्टी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष से सम्राट चौधरी को लीगल नोटिस भिजवा दिया. लीगल नोटिस को भाजपा ने गंभीरता से नहीं लिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसे नोटिस को मैं गंभीरता से नहीं लेता हूं और ना ही मैं जवाब देना मुनासिब समझता हूं. मैंने नीतीश कुमार के ऊपर टिप्पणी की थी और नीतीश कुमार अगर नोटिस भेजते तो मैं जवाब देता. पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एसडी संजय का मानना है कि थर्ड पार्टी के द्वारा लीगल नोटिस भेजे जाने का कोई मतलब नहीं होता है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष में राजनीतिक टिप्पणी की थी और राजनीतिक टिप्पणी को लेकर पीड़ित पक्ष ही नोटिस भेज सकता है. कोई तीसरे व्यक्ति के नोटिस भेजने का कोई मतलब नहीं होता. कोर्ट भी ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं लेगी .