दिल्ली के भाटी माइंस इलाके में निकला विशाल अजगर, लोगों में दहशत - दिल्ली के भाटी माइंस इलाके
🎬 Watch Now: Feature Video
दीपावली के दिन भाटी माइंस इलाके में एक विशाल अजगर निकल आया. अजगर की लंबाई करीब 15 फीट थी. अजगर ने शायद काेई जानवर निगल लिया था, जिसके कारण वह हिल भी नहीं पा रहा था.अजगर की खबर पूरे इलाके में फैल गई और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जट गयी. फॉरेस्ट विभाग (Forest Department) के लोग भी इस अजगर को देख कर हैरान रह गए. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर, अजगर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. भाटी माइंस का इलाका अरावली के जंगलों के ठीक किनारे बसा है. इस जंगल में कई जंगली जानवर हैं. पिछले दिनों इसी जंगल में लेपर्ड को भी देखा गया था.