Watch Video: संसद में बोले पीएम मोदी, अविश्वास प्रस्ताव में ऐसी चीजें जो कभी नहीं देखी - अविश्वास प्रस्ताव
🎬 Watch Now: Feature Video
पीएम मोदी ने 2018 में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बारे में बोलते हुए कहा कि जिनके बहीखाते खुद के बिगड़े हुए हैं, वो भी हमसे हमारा हिसाब मांगते हैं. इस अविश्वास प्रस्ताव में कुछ ऐसी चीजें नजर आईं जो कभी नहीं देखी. इस बहस में विपक्षी दल के नेता का नाम बोलने के लिए है ही नहीं. लेकिन इस अधीर बाबू का क्या हो गया. उन्हें उनकी पार्टी ने बोलने ही नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राजनाथ जी और अध्यक्ष जी की वजह से उन्हें मौका मिला. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि उन्हें दरकिनार क्यों किया गया. हम अधीर बाबू के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का यह काल खंड, सदी का वह कालखंड है, जो भारत के लिए हर सपना पूरे करने वाला है. यह टाइम पीरियड बहुत अहम है. यह काल खंड को गढेगा, उसका असर 1000 साल तक रहने वाला है.