Bhagalpur News: रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, एसपी बोले- 'डीजे बजा तो थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई' - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुर: बिहार के नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति की बैठक का आयोजन एसडीओ उत्तम कुमार के नेतृत्व में किया गया. बैठक में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि चार पर्व सामने हैं. रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा, छठ पर्व और रामजान आने वाले दिनों में संपन्न होगा. उन्होंने सबों को भरोसा दिलाया है कि सबों के सहयोग से सभी पर्वों को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जायेगा. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बलों और दंडाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. नवगछिया एसपी काफी सख्त दिखे. नवगछिया के एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस थाना क्षेत्र में डीजे बजेगा, उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. इसलिए डीजे का उपयोग लोग किसी भी सूरत में न करें. अगर डीजे का उपयोग करते हुए पकड़े गये तो डीजे मालिक और डीजे की बुकिंग करने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कुछ थाना क्षेत्रों में पूर्व की भांति इस वर्ष भी जुलूस निकाला जायेगा, जिस पर पुलिस की पैनी नजर है.