Dandiya In Patna: डांडिया में दिखा मां दुर्गा के नौ रूप, रंग-बिरंगी पोशाक में महिलाओं ने देवी गीत गाकर किया मंत्रमुग्ध - ETV Bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 8, 2023, 8:48 PM IST
पटना: 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. आज रविवार को डांडिया आयोजन पटनावासियों के लिए खास रहा. पटना में डांडिया कार्यक्रम का आगाज उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और मेयर सीता साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर डांडिया कार्यक्रम का शुरुआत की गई. गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज से हुई. नवरात्र को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक देवी गीत पर प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर लोगों ने डांडिया गीतों पर जमकर मस्ती की. डांडिया कार्यक्रम में रंग बिरंगी पोशाक में सजी महिलाएं और लड़कियों ने देवी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कई महिलाओं के द्वारा इस कार्यक्रम में गीत गाकर के चार चांद लगा दी. नृत्यांगना हॉबी सेंटर की निर्देशिका मौसम शर्मा ने बताया कि डांडिया का उत्सव सभी लोगों के लिए खास होता है. उन्होंने बताया कि डांडिया का कार्यक्रम करके महिलाओं को एक मंच पर लाना ही मकसद है. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से कार्यक्रम किया जाता है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शहर के करीब 500 महिलाओं ने हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नौ दुर्गा एक्ट रहा. जिसमें महिलाओं ने माँ दुर्गा के नौ रूप को दिखाया.